Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खाकी ने कर दी बच्चों की हैप्पी दीपावली


-डीसीपी वेस्ट,ईस्ट और साउथ ने बच्चों के साथ मनाई दीपावली

-बच्चों को मिठाई व खिलौने दे कराया पैरेंट्स का एहसास


कानपुर नगर। कानून का राज कायम करने को सख्ती करने वाली पुलिस का एक और मानवीय चेहरा है। जो दिखा दीपावली की पूर्व संध्या पर। डीसीपी वेस्ट, ईस्ट व साउथ ने बालगृह व अनाथ आश्रम जाकर बच्चों को उपहार भेंट किये व सभी को अपनों बक एहसास कराया।



 पुलिस उपायुक्त, पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति ने दीपावली पर्व के पूर्व संध्या पर बच्चों के साथ त्यौहार मनाने के लिए राजकीय बाल गृह कल्याणपुर, मलिन बस्ती व अनाथालय पहुंचकर बच्चो के साथ कुछ पल बिताये तथा उन्हे दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मिठाई व दीपावली उपहार भेंट किये।

बाद में कल्याणपुर राजकीय बालगृह भी गए।



ईस्ट जोन में पुलिस उपायुक्त,पूर्वी प्रमोद कुमार द्वारा दीपावली पर्व के पूर्व संध्या पर बच्चों के साथ त्यौहार मनाने के लिए थाना रायपुरवा क्षेत्र में गरीब बच्चो को दीपावली त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए मिठाई व दीपावली उपहार भेंट किये।उपहार व मिठाईयां पाकर बच्चो के चेहरे खुशी से खिल उठे।

इस अवसर पर थाना रायपुरवा में अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी, सहायक पुलिस आयुक्त अनवरगंज, प्रभारी निरीक्षक रायपुरवा भी मौजूद रहे।


पुलिस उपायुक्त दक्षिण ने भी दीपावली की पूर्व संध्या पर सुभाष चिल्ड्रेन होम नौबस्ता में बच्चों को मिठाई,फल,पटाखे, मोमबत्ती,दीये आदि सामग्री वितरित कर बच्चों के साथ खुशियों के पल बिताए।

दीपावली पर उपहार व मिठाईयां पाकर बच्चो के चेहरे खुशी से खिल उठे, बच्चों के परिजन व नागरिकों द्वारा पुलिस के इस कदम की सराहना की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ