रिपोर्ट: मनोज सिंह/ कानपुर देहात
यूपी के कानपुर देहात में एक परिवार एसपी आफिस के बाहर धरने पर बैठकर पुलिस पर पैसा लेकर कार्यवाही ना करने का आरोप लगाते हुए आमरण अनशन पर बैठ गया । पीड़ित परिवार का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या गाँव के ही एक व्यक्ति ने की है जिसके लिए पीड़ित परिवार न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाकर जब थक गया तो वो जिले के एसपी आफिस पर ही परिवार सहित धरने पर बैठ गया ।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि जिले की पुलिस ने उसको न्याय नही दिया जिस वजह से वो दर दर भटक रहा है जब कही से न्याय ना मिला तो बच्चो के साथ पुलिस ऑफिस के बाहर ही धरने पर बैठ गया ।
परिवार ने कानपुर देहात की पुलिस पर आरोपियों से पैसा लेकर कार्यवाही ना करने का आरोप लगाया है ।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस को मित्र पुलिस का खिताब देकर जनता को आश्वासन दिया था कि अब पुलिस पीड़ित परिवार की हर तरह से संभव मदद करेगी और उनको न्याय दिलाएगी ।पर यूपी के मुखिया के इस संदेश का कानपुर देहात पुलिस पर कोई असर नही पड़ रहा है यही वजह है कि एक परिवार बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए आज जिले के एसपी आफिस के बाहर परिवार सहित धरने पर बैठ गया और सीओ पर पैसा लेकर कार्यवाही ना करने का भी आरोप लगाया है ।
मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के पुर गांव का है जहां के रहने वाले शिवपाल का कहना है कि उसके बेटे ब्रजेश की पुरानी रंजिश में गाँव के ही गुलाब सिंह ने उसको जहर खिलाकर हत्या कर दी । बेटे ने फोनकर बताया भी था पर पुलिस आरोपियों को पकड़कर पैसा लेकर छोड़ देती है । थाने से लेकर जिले के एसपी ADG, IG, और आयोग तक से इसकी शिकायत की पर कोई कार्यवाही नही की गई पुलिस ने सिर्फ मुकदमा दर्ज कर लिया था पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नही भेजा ।
दरसल एक साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने के बाद परिजनों ने गांव के रहने वाले गुलाब सिंह पर हत्या करने का आरोप लगाया था । शव का पोस्टमार्टम जब करवाया गया था तो उसमें मौत की पुष्टि स्पष्ट नही थी उसके विसरे को जांच के लिए लखनऊ भेजा गया तब जाकर पता चला कि इसको जहर दिया गया था । परिवार ने जिले की पुलिस पर आरोप लगाते हुए आरोपी को बचाने की बात कहते हुए लड़की,बेटे पत्नी सहित आमरण धरने पर बैठ गया । परिवार ने अकबरपुर सीओ पर पैसा लेकर आरोप आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है ।
बाईट--शिवपाल--मृतक का पिता
बाईट--राजेश कुमार-मृतक का भाई ।
इस पूरे मामले में जिले का कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है ।
0 टिप्पणियाँ