Hot Posts

6/recent/ticker-posts

युवक से मारपीट करने वाले अभियुक्त भेजे गए जेल


कानपुर नगर । पड़ोस में रहने वाले लोगों के बीच नशेबाजी को लेकर गुरुवार रात मारपीट हो गई। रात को लोगों ने बीचबचाव करके मामला शांत करा दिया। लेकिन उनमें से एक युवक सुबह अपने ही घर में मृत पड़ा मिला था। थाना फजलगंज क्षेत्र में हुए इस मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन अभियुक्तों व जिसमें एक बाल अपचारी भी शामिल है को पकड़कर जेल भेज दिया।



सांई मंदिर दर्शनपुरवा फजलगंज में रहने वाले नरेन्द्र यादव ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार रात पड़ोस की झोपड़ी में रहने वाले राज एवं आनंद व एक बाल अपचारी ने मेरे भाई राहुल यादव के साथ मारपीट की। मारपीट करने के बाद वह चले गये लेकिन सुबह जब देखा गया तो राहुल की मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची थाना फजलगंज पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को दबोच लिया था।अब तक की पूछताछ में पता चला कि चारों के बीच नशेबाजी को लेकर विवाद और मारपीट हुई थी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा लिखकर दबोच लिया और शनिवार को तीनों को जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में

थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह, उ0नि0 माधव प्रसाद त्रिपाठी ,उ0नि0 सतपाल सिंह, हे0का0 बृजेश कुमार, का0 नवीन तावनिया, का0 नीरज कुमार शामिल रहे।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-

1.आनन्द गुप्ता पुत्र भाग्य नारायन गुप्ता नि.123/494 फजलगंज कानपुर नगर उम्र  19 वर्ष 

2. राज गुप्ता उर्फ हर्ष गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता नि. 123/496 फजलगंज कानपुर नगर उम्र   20 वर्ष 

3. एक अदद बाल अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ