Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगर निगम मे 42लाख से लगा सोलर प्लांट,बिजली की खपत हुयी कम

 राजू शर्मा

संवाददाता




 रिपोर्ट:राजू शर्मा

कानपुर, सोलर प्लांट से बिजली की खपत हुयी कम*, 

कानपुर नगर, निगम मे रोजना 200 किलोवॉट बिजली की खपत होती है. वही बिजली जाने पर जनरेटर व्यवास्था भी सुचारु न होने से बिजली का संकट रहता है, 


इस बिजली संकट को दूर करने के लिये महापौर प्रमिला पांडेय ने 14 वें वित्त आयोग से परिसर मे सोलर प्लाट लगाने के लिये 42 लाख रुपये की धनराशि पास करायी.




 आज इस सोलर प्लांट का महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त शिव शरणप्पा ने फीटा काट कर उद्धाटन किया. 

इस दौरान महापौर ने बताया कि सोलर प्लाट से रोजाना हो रही बिजली खपत मे लगभग 100 किलोवॉट की कमी आयेगी और बिजली बिल भी कम आयेगा....

बाईट- प्रमिला पांडेय, महापौर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ