कानपुर नगर। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पुलिस कमिश्नर असीम अरुण शराबियों के खिलाफ एक विशेष अभियान ,"कार ओ बार अभियान" चला रहे हैं।
जिसके तहत सड़क और कार को बार बनाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस धरपकड़ कर रही है। पुलिस कमिश्नरेट प्रत्येक थाना क्षेत्रों से रोज़ शराबियों की धरपकड़ जारी है।
परंतु लगता है कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में शराबियों पर इस अभियान का कोई भी असर नहीं पनकी थानाध्यक्ष सुस्त ,सड़को पर शराबी मस्त नजर आते हैं।
तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि धड़ल्ले से शराबियों की मौज है। खुले आम सड़को पर पी रहें है शराब और बियर, क्षेत्रीय जनता का रोड़ों से निकलना और जीना हुआ दूभर। थानाध्यक्ष दधिबल तिवारी को नही दिखते हैं ठेके के सामने खुलेआम दारू पीते शराबी।
पनकी की जनता दधिबल तिवारी के इस कार्य से असन्तुष्ट है.पनकी के लगभग सभी ठेके के सामने पिलाई जा रही है शराब।
0 टिप्पणियाँ