जालौन। ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारों के साथ भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान नगर का माहौल भक्तिमय दिखा। नगर में गणेश महोत्सव के दौरान काफी चहल पहल रही। गणपति विसर्जन के दौरान हवन, पूजन एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया। कोरोना प्रोटोकाल के तहत हालांकि गणेशजी की ज्यादा बड़ी मूर्तियां नहीं बनी और साथ ही सार्वजनिक स्थान पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना नहीं की गई। इसके बाद भी लोगों में उत्साह की जरा भी कमी नहीं दिखी। लोगों ने बड़ी श्रृद्धा के साथ अपने-अपने घरों में ही मूर्ति की स्थापना कर गणेश महोत्सव का पर्व मनाया। 11 दिवसीय गणेश महोत्सव में संध्या भजन के साथ ही प्रसाद वितरण भी किया गया। अंतिम दिन राजेंद्र नगर निवासी मीनू गोस्वामी अपने निज आवास पर स्थापित गणेश प्रतिमा को श्रद्धालुयों के साथ बड़े गांव हाइवे से होते हुए सला घाट पर लेकर गए। जहां विधि विधान के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान भक्तगण ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारे लगा रहे थे। इस मौके पर मीनू गोस्वामी, प्रदीप गोस्वामी, दिलीप सेठ, मुन्ना परिहार, अनूप राजावत, छोटे ठाकुर, अरुण सेंगर पत्रकार, प्रांजुल पटेल आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ