Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महाराजा खेत सिंह जयंती पर 27 दिसंबर को अवकाश घोषित करने की मांग उठाई


बुंदेलखंड खंगार आरख समाज अधिकार मंच ने सौपा मजिस्ट्रेट को ज्ञापन

उरई/जालौन। संस्थापक बुंदेलखंड खंगार आरख समाज अधिकार मंच के अमित सिंह खंगार के नेतृत्व में रमाकांत सिंह, हिमांशु खंगार, जगमोहन, मनोज, रविकांत शर्मा, राघवेंद्र सिंह, बुद्ध सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुरेश ब्यौना, अनूप बाल्मीकि आदि ने आज सोमवार को चौथी बार कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए मांग उठाई है कि हिन्दू-हिन्दुत्वत पर राजनीति करने वाली पार्टी एवं उनके नेताओं ने प्रथम स्वतंत्र हिन्दू राष्ट्र के संस्थापक महाराज खेतसिंह खंगार को आजाद ने उपेक्षित रखा महाराजा खेतसिंह खंगार जो प्रथम हिन्दू राष्ट्र जुझौतिया राज्य वर्तमान बुंदेलखंड के संस्थापक रहे जिनके द्वारा बुंदेलखंड में कन्या पूजन प्रथा की भी नींव डाली गयी थी। संगठन के संस्थापक अमित खंगार ने प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन के माध्यम से महाराजा खेतसिंह जयंती 27 दिसंबर को अवकाश घोषित करने की मांग उठाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ