बारादेवी चौराहे पर नगर निगम का अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
भारी पुलिस बल के साथ पहुँचे नगर निगम अधिकारी
अवैध रूप चल किए गए कब्जे पर कानपुर नगर निगम की कार्यवाही
सालों से किये कब्जे पर नगर निगम का एक्शन
बारादेवी से साइड नम्बर वन तक चला नगर निगम का बुलडोजर
कानपुर नगर। कानपुर के बारा देवी चौराहे पर सालों से फुटपाथ ओं पर अपनी दुकान लगा अतिक्रमण कर अपनी दुकान लगाने वाले दुकानदारों पर बुधवार को गरजा बुलडोजर।
भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम इंफोर्समेंट की टीम पुलिस बल के साथ बुधवार को बारादेवी पहुंची जहां पर हलके फुल्के विरोध के बाद अतिक्रमणकारियों की दुकानों पर बुलडोजर चला उनकी दुकानें गिरा दी गई।
दोबारा अतिक्रमण किया तो होगी एफआईआर
अभियान के दौरान दुकानदारों को चेतावनी कहा गया की कि यह अभियान लगातार चलेगा। इसलिए दोबारा अतिक्रमण किया तो संबंधित व्यक्ति पर एफआईआर किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ