रिपोर्ट: मोहन गुप्ता
फिरोजाबाद:प्रसपा नेता अजीम भाई के जेल से छूटने के बाद राजनीतिक हलचलें हुई शुरू।पूर्व सांसद अक्षय यादव उनके घर पहुंचे और गले मिलकर जाना हाल।कहा हमें पहले की तरह फिर से दौडायें और मेहनत करवायें।बोले कार्यकर्ता सारे एकजुट बस मोटिवेट कर निकालना है घर से बाहर। गठबंधन को लेकर फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे तय, वैचारिक तौर पर वे समाजवादी थे हैं और रहेंगे-अजीम भाई।
0 टिप्पणियाँ