Hot Posts

6/recent/ticker-posts

'भाजपा गद्दी छोड़ो'आंदोलन कि कांग्रेस ने कानपुर से की शुरुआत


कानपुर नगर। बिठूर की धरती पर प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भैया ने भृष्ट योगी सरकार को जमकर घेरा, युवाओं से इस निष्ठुर सरकार को उखाड़ फेकने की अपील की

1857 क्रांति की भूमि बिठूर से क्रांतिकारी नाना राव पेशवा ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंका था। आज उसी महान धरती से कानपुर नगर ग्रामीण काँग्रेस के तत्वावधान में 'भाजपा गद्दी छोड़ो' कार्यक्रम की शुरुवात प्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष आदरणीय अजय कुमार लल्लू भैया ने की। माँ गंगा की आरती और स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी परिवारों को सम्मानित कर अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं और वरिष्ठ जनों से अपील की कि प्रदेश की भृष्टाचार में आकंठ डूबी इस योगी सरकार को उखाड़ फेंकने को तैयार हो जाएं क्योकि यह सरकार युवाओं को न रोजगार दे सकी है और न महिलाओं को सुरक्षा, आज बेतहासा बढ़ रही महगाई में अगर कोई अपने हक़ की बात करता है तो उसे झूंठे मुकदमों में फंसाती है, भृष्ट भाजपा को गद्दी से उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में विधानसभावार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, तानाशाही, ध्वस्त कानून-व्यवस्था के खिलाफ व्यापक आंदोलन की बात कही। 
वहीं प्रदेश में बढ़ रहे महिला उत्पीड़न के मामलों को लेकर हमने भी प्रदेश की भृष्ट योगी सरकार पर प्रहार किया।

 काँग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू  कानपुर में कांग्रेस के तेजतर्रार नेता पी सी सी के सदस्य  राजकुमार शुक्ला के निवास में पहुंचे ।



प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी ने काँग्रेस कार्यकर्ताओ एवं मलिन बस्ती क्षेत्र  निवासियों से  मुलाकात कर उनके समस्याओं में हर पल साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया ।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास अवस्थी ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया ।

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  कृपेश त्रिपाठी , संदीप शुक्ल , अमनदीप सिंह , सुशीला सरोज , रानी कठेरिया , सावित्री पासवान , रीता सिंह ,पी एस बाजपेई , अनुराग चौहान , सैमुअल सिंह लकी , राकेश साहू , ललित शुक्ल , केदार नाथ गुप्ता ,संतोष पांडेय , लल्लन अवस्थी , मनोज निगम , हरिकिशन भारतीय , गल्लर , शम्भू शंकर शर्मा , वीरेन्द्र दुबे , भूपेंद्र भदौरिया , बंटू बाजपेई आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ