Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भीषण सड़क हादसे में तीन लोग घायल एक की हुई मौके पर मौत ।


नैमिष शुक्ल

यूपी के सीतापुर जिले में थाना लहरपुर क्षेत्र के भदफर चौकी निकट रमुवापुर के पास हुआ भीषण सड़क हादसे में तीन लोग घायल एक की हुई मौके पर मौत ।

जानकारी के अनुसार सीतापुर जिले के लहरपुर क्षेत्र में भदफ़र चौकी निकट के निकट  रमुवापुर के पास खमरिया की तरफ से आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर  पलटी जो सड़क के नीचे जा गिरी जिससे पिकप में सवार राकेश खानियापुर के रहने वाले की हुई मौके पर मौत अन्य 03 लोग घायल वही घायलों को नकहा सीएचसी में भर्ती कराया गया है मौके पर पहुंची लहरपुर पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ