कानपुर नगर। पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून सन 2021 दिन शनिवार को "संकल्प- समर्पण" संस्था के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें की यह शपथ ली गई।
पर्यावरण का संरक्षण और संवर्द्धन हम सबकी सामाजिक, नैतिक और राष्ट्रीय ज़िम्मेदारी है।प्रकृति के साथ सामंजस्य पूर्ण जीवन भारतीय संस्कृति की परंपरा है। भारतीय संस्कृति में प्रकृति की समग्र शक्तियों को जीवन दायिनी स्वीकार कर उन्हें देवत्व का स्थान दिया हैं। इसके सभी स्वरूप हमारे लिए वंदनीय हैं।
आइए, इस अवसर पर हम सब मिलकर प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर आमजन को जागरूक करने की दिशा में काम करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प लें। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गुप्ता एडवोकेट ,शरद महेश्वरी एडवोकेट , अनिल द्विवेदी प्रवीण गुप्ता गुप्ता, शील श्रीवास्तव एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे कोबिट नियमों का पालन करते हुए।
0 टिप्पणियाँ