रिपोर्ट: राजू शर्मा
सीएम योगी और जिला प्रशासन के आदेशों को ठेंगे पर रखते हैं शहर के पूंजीपति
थाना फजलगंज अंतर्गत श्री लगन साड़ीज शोरूम का हो रहा संचालन
गुपचुप तरीके से शटर खोल कर शोरूम में ग्राहकों की कराई जा रही एंट्री
कानपुर नगर।ग्राहकों को नहीं दिया जा रहा श्री लगन साड़ीज का कच्चा या पक्का कोई भी बिल। आंशिक कोरोना कर्फ्यू के दौरान मात्र आवश्यक एवं इमरजेंसी सेवाओं को ई-पास के माध्यम से दी गई है छूट।
प्रकरण में थाना फजलगंज पर अभियोग अन्तर्गत धारा-188/269/270 भादवि व 3 महामारी अधि0 तथा 51 आपदा प्रबन्धन अधि0 वादी उ0नि0 माधव प्रसाद त्रिपाठी बनाम रीतेश अग्रवाल उर्फ कन्हैया निवासी 119/444 दर्शनपुरवा कालपी रोड फजलगंज द्वारा लाकडाउन का उल्लंघन कर महामारी फैलाने के संबंध मे वादी द्वारा अभियोग पंजीकृत किया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ