Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सपा विधायक इरफान सोलंकी कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर कटा 1000 का चालान

 


कानपुर नगर।समर्थक का चालान कटने से आग  बबूला हुए सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी। दलेल पुरवा चौराहे पर चमनगंज पुलिस द्वारा किया गया था समर्थक का चालान। समर्थक चालान कटने की सूचना पर पहुंचे सपा विधायक इरफान सोलंकी ने किया जमकर बवाल और पुलिस से की अभद्रता । कोरोना काल नियमों को ताख पर रखकर विधायक ने काटा बवाल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक ने पुलिस कर्मियों से की मारपीट 

असीम अरुण, पुलिस आयुक्त ने कि जनप्रतिनिधियों से अपील

जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा है कि इस कठिन घड़ी में पुलिस का सहयोग करेंगे, न कि समस्या पैदा करेंगे

जैसा कि विडियो से प्रमाणित है, मा. विधायक श्री इरफ़ान सोलंकी का मास्क न पहनने के लिए रु 1,000 का चालान किया जा रहा है

हमें आशा है मा. विधायक चालान की धनराशि भरते हुए अपने क्षेत्र के नागरिकों के लिए अच्छा आदर्श प्रस्तुत करेंगे 

उपनिरीक्षक (प्रशिक्षणाधीण) अभिषेक सोनकर व उपनिरीक्षक फहीम खां को अपने दायित्वों का सफल निर्वहन करने और संयम बरतने के लिए रु 1,000 से पुरुस्कृत किया गया है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ