Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जलियांवाला बाग कांड के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि


कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद जन कल्याण समिति द्वारा जलियांवाला बाग कांड की स्मृति में नाना राव पार्क शहीद स्थल में पुष्पांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें आज ही के दिन 13 अप्रैल 1919 को क्रूर जनरल डायर के द्वारा निर्दोष भारतियों का नरसंहार किया गया था।

इस अवसर पर सभा आयोजित कर समिति के संस्थापक अध्यक्ष सर्वेश कुमार पांडे निन्नी ने उक्त कांड में हुए अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कहा कि जब देश के बड़े नेता और हजारों लोग जलियांवाला बाग में शांतिपूर्ण तरीके से मीटिंग कर रहे थे तभी पहले से घात लगाए जनरल डायर और उसके सैनिकों ने बाग के रास्ते को बंद कर उन सभी भारतियों पर क्रूर अत्याचार नरसंहार कर हजारों भारतियों को मौत के घाट उतारा था, जिसकी आज भी समिति घोर निंदा करती है और मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करती है। साथ ही इसका बदला लंदन जाकर क्रूर ओ डायर को अपनी गोली का निशाना बनाने वाले देशभक्त क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह की बहादुरी को नमन करते हुए उन्हें भी भावपूर्ण श्रद्धा सुमन समर्पित करते हैं।

 सभा में राकेन्द्र मोहन तिवारी, उमेश शुक्ला, आयुषी शुक्ल, राजेंद्र कनौजिया, संदीप साहू, दीनानाथ द्विवेदी, सौरभ शुक्ला, कमरुद्दीन, प्रमोद पाण्डेय, तिलक चंद्र कुरील, अरविंद शर्मा आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ