Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अनिश्चित काल के लिए ब्रिटिश शासन काल में बना पुल बंद


पुल की कोठरी में दरारों के कारण खतरा होने के बावजूद लोक मनमानी कर पार कर रहे पुल

कोठियों में दरार की वजह से बंद किया गया है पुराना गंगा पुल

पुल के दोनों ओर 5 फीट ऊंची दीवारें बनाई गई

कानपुर नगर।ब्रिटिश शासन काल में बना यह पुल जिसकी मियाद खत्म हो चुकी थी मियाद खत्म होने के बावजूद वाहनों का भार सह रहा था पुल।

पुल से निकलने पर खतरा होने के बावजूद मनमानी कर पार कर रहे थे राहगीर।



पुराने गंगापुर की चार कोठियों में दरारे आ जाने के कारण सोमवार से पुल पर आना जाना बंद कर दिया गया था। अब शुक्लागंज को कानपुर से आने जाने से जोड़ने वाले पुराने गंगा पुल को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया गया है।

अब इसकी जांच के बाद ही एक्सपर्ट पुल को लेकर कोई फैसला ले सकेंगे सुरक्षा की दृष्टि से दोनों तरफ श्री लोगों को रोकने के लिए बैरियर लगाए गए थे। लेकिन साइकिल सवार और पैदल आने जाने वाले नहीं मान रहे थे जिसके कारण पीडब्ल्यूडी ने पुल को दोनों और 5 फीट ऊंची दीवार खड़ी कर बंद कर दिया है।



पीडब्ल्यूडी की टीम ने पुल की कोठियों में आई दरार की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम कानपुर ने सोमवार को ही पुल बंद करा दिया था ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो सके। पुलिस को भी यहां पहरेदारी करनी पड़ रही थी।

पीडब्ल्यूडी कानपुर के द्वारा पहले शुक्लागंज छोर पर 5 फीट ऊंची और 9 इंच चौड़ी दीवार उठाई फिर कानपुर छोर पर भी दीवार खड़ी करा कर पुल को स्थाई रूप से बंद कर सील कर दिया है।

मुकेश चंद्र शर्मा (पीडब्ल्यूडी  एक्सईएन)

पीडब्ल्यूडी कानपुर के एक्सईएन ने बताया की गहरी दरारें पड़ जाने से खतरा बढ़ गया है टीम ने पिलर्स के बाहरी हिस्से को देखा है अंदरूनी रूप से वह और भी कमजोर हो सकता है इसलिए आईआईटी से मिलकर सी आर आर आई को लेटर लिखेंगे वहां से एक्सपर्ट की टीम गहनता से जांच करेगी उसकी रिपोर्ट देखने के बाद कोई फैसला लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ