उरई/जालौन। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एएसपी के पर्यवेक्षण मे कुठौंद पुलिस ने एक माह पूर्व ट्रक चालक के हत्यारोपी को आलाकतल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
प्रेस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 9 फरवरी को मदारीपुर केपास ओपेन्द्र सिंह पुत्र मिस्टर सिंह की सिंह ढाबा के पास सोते समय तीन लोगों ने मिलकर ट्रक से उतारकर खेत में लेजाकर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। घटना की तहरीर चालक के भाई राहुल सिंह पुत्र मिस्टर सिंह ने कुठौंद थाने में दी थी।
घटना के अनावरण के लिए कुठौंद पुलिस को लगाया गया था। आज मुखबिर की सूचना पर कुठौंद थानाध्यक्ष ने कस्बा मदारीपुर के पास से हिमांशु उर्फ गुल्ले पुत्र राम प्रकाश निवासी मल्थुआ थाना सिरसाकलार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त हिमांशु ने बताया कि मैं और मृतक ओपेन्द्र सिंह मित्र थे, हम दोनों लोग जखा के पिन्टू का ट्रक चलाते थे। ओपेन्द्र मेरा पांच हजार रुपये लिए थे वह दे नहीं रहा था तथा मेरी महिला मित्र से उसने दोस्ती कर ली थी जिससे इस बात को लेकर हम लोगों मे विवाद हुआ। फिर हमें पता चला कि ओपेन्द्र मदारीपुर के पास सिंह ढाबा पर मौजूद है। मैंने ओपेन्द्र को पास के खेतों में लेजाकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी तथा चाकू वहीं खेत में छुपा दिया था। जिसे पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया है। घटना के अनावरण मे अरुण कुमार तिवारी थानाध्यक्ष कुठौंद, उप निरीक्षक गोकुल सिंह कां0नितिन शर्मा, अजयपाल प्रमुख रहे।
0 टिप्पणियाँ