Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महिला सशक्तिकरण में बैंकों की भूमिका" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन


कानपुर नगर।यूको बैंक अंचल कार्यालय कानपुर द्वारा  को यूको बैंक जी डी बिड़ला व्याख्यान्माला का आयोजन होटल जे एस रेजीडेंसी कानपुर में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती एवं स्व जी डी बिड़ला के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा आभा दिवेदी, कार्यसमिति सदस्य भाषा आयोग (हिन्दुस्तानी अकादमी), दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में डी ए वी महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अमित कुमार श्रीवास्तव जी थे।

व्याख्यान्माला में स्वागत भाषण यूको बैंक कानपुर अंचल के अंचल प्रबंधक तिलक भूषण मेहता ने दिया।यूको बैंक द्वारा डी ए वी महाविद्यालय  के वर्ष 2020 की एम ए हिन्दी परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली दो छात्राओ क्रमशः प्रतीक्षा देवी  एवं प्रतिभा विश्वकर्मा को यूको राजभाषा सम्मान प्रदान किया गया। उन्हें सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह, एवं 5000 रु की धनराशि प्रदान की गई।

डा आभा दिवेदी ने "महिला सशक्तिकरण में बैंकों की भूमिका" विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होनें कहा कि बिना आर्थिक स्वतंत्रता के महिला सशक्तिकरण सम्भव नहीं है। बैंक विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के द्वारा तथा अपनी  स्वयं की योजनाओं से महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बना रहे हैं। यदि एक महिला सक्षम बनती है तो इससे उसका पूरा परिवार सुदृढ़ होता है। इसलिये यह आवश्यक है कि जीवन और समाज के प्रत्येक क्षेत्र में हम महिलाओं को आगे बढ़ाएँ। इस दिशा मे बैंक विभिन्न ऋण योजनाओं में महिलाओं को कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करा कर अपना योगदान दे रहे हैं।

विशिष्ट अतिथि डा अमित कुमार श्रीवास्तव ने बैंकिंग और शिक्षा क्षेत्र के अन्योन्याश्रित संबन्ध पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि बैंक अपनी योजनाओं से महिलाओं को सक्षम बना रहे हैं और महिलाएं भी अपनी छोटी छोटी बचतों से बैंक के हाथ मजबूत कर रहीं है। उन्होनें छात्राओं के विकास के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

 मनीष त्रिपाठी, मुख्य प्रबंधक द्वारा जी डी बिड़ला के जीवन पर प्रकाश डाला गया। नेहा मित्तल , मुख्य प्रबंधक यूको बैंक ने महिलाओं के सशक्तिकरण में सहायक यूको बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी। 

यू को बैंक स्टाफ सदस्य मोनिका पान्डे , गीतिका ठाकुर, शिखा सिंह,  श्रुति,  शालू यादव ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। 

आभार ज्ञापन मुख्य प्रबंधक  एस एस शर्मा  ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डा शिल्पी शुक्ला, वरिष्ठ प्रबंधक राजभाषा ने किया।

इस अवसर पर यूको बैंक की शाखाओ के स्टाफ सदस्य, नराकास के सदस्य बैंको के राजभाषा अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर अंचल की पत्रिका यूको मासिकी का विमोचन भी किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ