Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बिजली में चल रही भ्रष्टाचारी के विरोध में हिन्दू युवा वाहिनी ने निकाला जुलूस

कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन




रिपोर्ट :- शत्रुघन सिंह यादव


उरई/जालौन। विद्युत विभाग में बढ़ते भ्रष्टाचार के विरोध में हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह (मुन्ना करमेर) के नेतृत्व में संगठन के रामकुमार, जयसिंह, अरविंद, भूपेन्द्र, जसवंत, लाखन सिंह, हरीसिंह, नृपत सिंह, धरम सिंह, कुलदीप, ललितकिशोर, दीपक दीक्षित, कृपाल सिंह, लालसिंह सहित दर्जनों किसानों ने विद्युत विभाग के विरोध में शहर के टाउन मैदान से जुलूस निकाला बाद में कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए बताया कि उक्त सभी लोग थाना आटा करमेर के निवासी है हम लोगों ने सौभाग्य योजना के अंर्तगत विभाग द्वारा विद्युत कनेक्शन करके मीटर लगवाये थे। किसानों का आरोप है कि मीटर लगाते समय कहा था कि हम लोगों की लाइन खम्बों से जोड़ दी जाये तो क्षेत्र के जेई ने कहा कि मीटर लग गये है बिल चालू हो गया है तथा सभी लोग अपनी-अपनी डोरी लाइन में जोड़ ले हम पूरे गांव की डोरी नहीं जोड़ सकते है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के कहने पर सभी ने केविल जोड़ ली। लेकिन विद्युत वितरण खण्ड प्रथम उरई की दमनकारी और उत्पीड़न नीति को अपनाते हुए ग्रामीणों पर विद्युत चोरी का आरोप लगाते हुए धारा 135 तहत नोटिस भेजकर वसूली की धमकी दी जा रही है जो नियम के विरुद्ध है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से विद्युत चोरी की कार्यवाही को निरस्त किये जाने की मांग उठाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ