रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह
गोहन/जालौन। केशव देव तिवारी महाविद्यालय गोहन जालौन में राष्ट्रीय सेवा योजना के चार दिवसीय शिविर के द्वितीय दिवस में बुधवार 17 फरवरी 2021 को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतुल कुमार राजपूत चौकी इंचार्ज ईंटों ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की।
उन्होंने स्वयं सेवकों को यातायात के नियमों को बताया और उनसे यातायात के नियमो को विशेष रूप से अनुसरण करने पर जोर दिया ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। जीवन को सुरक्षित किया जा सके महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर माँ सरस्वती की अर्चना एवं वंदना कर कैम्प का शुभारंभ किया गया था। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी लल्लन सिंह व योगेंद्र सिंह, केएम शुक्ला, सीपी सिंह, अम्बरीष तिवारी, मानिक चंद्र, कमलेश वर्मा, राम कुमार, श्याम सिंह, एस पी शुक्ला, अभिनय कान्त आदि उपस्थित रहे। स्वयं सेवियों में रेनू, दीप्ति, आख्या, अयान कुरेसी, रिया, स्वेता, दीक्षा आदि ने विशेष भूमिका निभाई।
0 टिप्पणियाँ