रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह
उरई/जालौन। डिस्ट्रिक्ट जालौन बार एसोसिएशन की ओर से जजी परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इसमें जिला जज नेे 22 सदस्यीय कमेटी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
बुधवार को जिला अधिवक्ता संघ ने जजी परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि जिला जज अशोक कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सबसे पहले उन्होंने डिस्ट्रिक्ट जालौन बार एसोसिएशन केे नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश कुमार, और इसके बाद में महासचिव जितेंद्र यादव को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष ने कमेटी व अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। अध्यक्ष व महासचिव के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, कलक्टे्रट प्रभारी अवधेश निरंजन, कनिष्ठ उपाध्यक्ष मैराज अहमद सिद्दीकी, संयुक्त सचिव सुरेश कुमार दीक्षित, प्रभात पटैरिया, इंद्रजीत सिंह, वरिष्ठ सदस्य शिवकुमार श्रीवास्तव, सुलेखा सिंह, शिवशंकर त्रिपाठी, विनय कुमार, धीरेंद्र तिवारी, औसाफ अहमद, कनिष्ठ सदस्य सुनीता सिंह, अतर सिंह, भरत कुमार मिश्रा, अजय कुमार, राजवीर सिंह, संतोष कुमार शामिल हैं, जिन्होंने शपथ ली। जनपद न्यायाधीश ने कहा कि बार और बेंच दोनों अपने में महत्वपूर्ण अंग है। वादकारियों को न्याय दिलाने में दोनों का योगदान रहता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष लाजपत राय सक्सेना ने की। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता युसूफ इतिश्याक, यज्ञदत्त त्रिपाठी, विवेकानंद श्रीवास्तव, सीताशरण एडवोकेट इत्यादि रहे।
0 टिप्पणियाँ