कानपुर नगर।पनकी पडाव स्थित बाला जी परिवार सेवा समिति फाउंडेशन दवारा आज नव वर्ष के उपलक्ष्य में विश्व व मानव कल्याण हेतु आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत संकटहारी आरती के बाद महाप्रसाद मोग का आयोजन किया गया।
बालाजी परिवार सेवा समिति फाउंडेश ने पर्यावरण संरक्षण हेतु लगभग 40 प्रजातियों के 500 से अधिक वृक्षदान किये । इस अवसर पर राजस्थान स्थित बालाजी महाराज मंदिर के प्रमुख सेवक योगेंद्र दास ने शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए घर - घर मुर्ति भू - विसर्जन व पूजन सामगी के निस्तारण हेतु बैग वितरित कर इस विषय में संशिप्त जानकारी दी है ।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रभु सेवक जगदीश चंद्र ने कहा वर्तमान समय में भूत भविष्य और वर्तमान की पीढ़ी को बचाने के लिए अर्थात हर पीढी अपनी पूर्वजों के पंचतत्यों में विलीन के उपरांत उनकी आत्मा की शान्ति हेतु पुनः पंचतत्वो की पूजा करती है और जिसमें एक अहम हिस्सा हमारे पेड़ , पौध वन का भी होता है । विज्ञान कि दृष्टि से देखे तो , ऊर्जा रुपी मानव शरीर को त्यागने के उपरांत सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए वनों का होना आवश्यक है । यही भविष्य के पीड़ियों के लिए , स्वच्छ वातावरण और अच्छे जीवन के जिम्मेदारी लोगों को पर्यावरण के संरक्षण हेतु प्रेरित किया जायेगा ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मन्दिर सलेनपुर के सचिव सन्तोष कुमार अग्रवाल , पार्षद मनोज गुप्ता , नोबस्ता बाला जी धाम के महंत पं . अशोक अवस्थी पनकी हनुमान मन्दिर महल महामंडलेश्वर जीतेन्द्र दास, सहित रोहित गुप्ता( सचिव बाला जी फाउंडेशन ) , मनोज गुप्ता ( पूर्व पार्षद ) , पवन शुक्ला ( बाला जी धाम फाउंडेशन ) , सुरेश गुप्ता राजहंस ( सेवक मेहंदीपुर दरबार ) राजस्थान , सम्मिलित हुए।
0 टिप्पणियाँ