Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डी -80 गैग का सक्रिय सदस्य व वांछित अपराधी चरस के साथ गिरफ्तार

 


कानपुर नगर। सैय्यद बाबा की मजार के सामने थाना कर्नलगज से  80 गैग का सक्रिय सदस्य साहिबे आलम उर्फ लग्गड को गिरफ्तार किया गया।उक्त वांछित अपराधी पर जिले के अलग अलग थानों से 26 मुकदमे दर्ज है।

बीते दिनों कर्नलगंज थाना क्षेत्र मे डी 80 गैंग ने पुलिस पर पथराव करने के सम्बंध में कर्नलगंज थाना क्षेत्र मे बेकनगंज पुलिस द्वारा अभियोग पंजिकृत कराया गया था 

जिसमे डी 80 गैंग के सभी सदस्य वांछित चल रहे थे जिसमें कल मुखबिर की सटीक सूचना पर छोटे मिया चौकी इंचार्ज इसरार अहमद एवं बजरिया पुलिस ने उक्त अभियोग में वांछित डी 80 गैंग का साहिबे आलम उर्फ लघ्घड़ को 1 किलो 120 ग्राम नाजायज़ चरस के साथ किया गिरफ्तार


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ