कानपुर नगर। कलेक्ट्रेट एन आई सी के सभागार में आज 4 होम्योपैथिक चिकित्सकों तथा तीन आयुर्वेदिक चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए l इस अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने कहा कि नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारी अपने अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का पुण निष्ठा के साथ निर्वहन कर सेवाएं बेहतर रूप से उपलब्ध कराएं ।
इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को शुभकामनाएं भी दी l इस अवसर पर महापौर प्रमिला पांडे, विधायक भगवती प्रसाद सागर , उपेंद्र पासवान एमएलसी , अरुण पाठक, मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल मिश्रा उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ