थाना अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, उ 0 नि 0 अमित कुमार तिवारी चौकी प्रभारी इ 0 एरिया मय हमराह पुलिस बल के अपराध की रोकथाम के क्रम मे वांछित व संदिग्ध अपराधियो की तलाश एवं शांति व्यवस्था डियूटी व आने जाने वाले व्यक्तियो की चैकिंग करता देख थम्सप चौराहे की तरफ से एक व्यक्ति पैदल हाथ मे थैला लिये आता दिखाई दिया जो हम पुलिस वालों को देखकर मुड गया , जिसे शक बदमाश होने पर गिरफ्तार कर लिया , नाम पता पूछा गया तो उसने आपना नाम शिवम वर्मा पुत्र रामचन्द्र वर्मा नि 0 साइड -02 पनकी थाना पनकी कानपुर नगर उम्र- 25 वर्ष जिसके कब्जे से नाजायज 02 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया पूछताछ पर बताया कि हम कानपुर शहर में घूम घूम कर बताये स्थान पर माल पहुचाकर नकद रूपये लेता हूँ ।
0 टिप्पणियाँ