Hot Posts

6/recent/ticker-posts

1 किलो गांजे सहित युवक गिरफ्तार

 


रिपोर्ट: डीके सिंह

कानपुर नगर। पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत भौती बाईपास के पास 1 किलो गांजे के साथ युवक पकड़ा गया। पनकी थाना अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह व उ0 नि0 अमित कुमार तिवारी मय हमराह पुलिस बल के साथ अपराध की रोकथाम के क्रम में वांछित व संदिग्ध अपराधियों की तलाश एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु ड्यूटी के दौरान गश्त/चेकिंग कर रहे थे । तभी भौती बाईपास की तरफ से आते हुए एक युवक ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया उसकी संदिग्ध गतिविधियों से पुलिस को शक हुआ पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो गांजा बरामद हुआ।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम अनिल कुमार अग्रहरी उम्र -27 वर्ष पुत्र हरीश चंद्र अग्रहरि निवासी  ग्राम डकाही थाना लंबुआ जनपद सुल्तानपुर बताया उसकी जामा तलाशी लेनेेेे पर झोले से 1 किलो गांजा बरामद हुआ।

पुलिस ने बताया कि धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।  अपराध करने का तरीका: अभि ० उपरोक्त समाज विरोधी क्रियाकलाप कर आर्थिक भौतिक लाभ हेतु चलने घूमने का स्थान बताने पर माल पहुंचचाकर नकद रुपया लेने जैसे जघन्य अपराध कारित करने का अभ्यस्त अपराधी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ