Hot Posts

6/recent/ticker-posts

व्यापारियों ने लगाया चौकी इंचार्ज पर गाली गलौज कर अपमानित करने का आरोप


कानपुर नगर, चमंगनज के तकिया पार्क चौकी प्रभारी पर गालियां देकर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए व्यापरी नेताओ ने एसपी वेस्ट से चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करने की मांग की।

 चमंगनज के अब्दुल हक का चाय का होटल है।आरोप है कि स्थानीय दबंग सैम और सैफ की काफी उधारी हो जाने के बाद जब अब्दुल हक ने पैसे मांगे तो दोनों ने कट्टे की बट से पिटाई कर दी।मामले की जानकारी होने पर आलम मार्केट व्यापर मंडल के महामंत्री मो आलम ने इसके बावत चौकी प्रभारी तकिया पार्क मंसूर अहमद से बात करनी चाही।इस दौरान आरोप है कि चौकी प्रभारी मंसूर अहमद ने व्यापारी नेता को गाली गलौज कर अपमानित कर दिया।

 आक्रोशीत व्यापारी अखिल भारतीय उद्योग व्यापर मण्डल के महामंत्री अतुल द्विवेदी  को मामले से अवगत कराया।जिसके बाद आक्रोशित व्यापारी एसपी वेस्ट डॉ अनिल कुमार से मिले और मंसूर अहमद को लाइन हाजिर करने की मांग की।जिस पर एसपी वेस्ट ने उन्हें कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।वही एसओ बलराम मिश्रा ने बताया कि मामला गलतफहमी का था जो अब दूर हो गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ