कानपुर नगर। डुगडुगी बजाओ, चट्टा हटाओ अभियान के बाद अब कानपुर की महापौर नगर निगम निधि को बढ़ाने के लिए टैक्स वसूली अभियान नए साल से शुरू करने जा रही है।
अधिकारियों की बैठक कर क्लास लगाने के बाद मेयर प्रमिला पांडेय ने यह ऐलान किया कि 2021 के पहले दिन नगर निगम के सबसे बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानपुर के सबसे बड़े मॉल जेड स्क्वायर पर नगर निगम के करोड़ों रुपये का टैक्स बकाया है।
जिस पर वह सुबह नगर निगम के अधिकारियों व भारी दल बल के साथ जाकर मॉल में ताला लगवाएँगी। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि कोरोना काल में नगर निगम द्वारा शहर वासियों के लिए बहुत से काम किए गए हैं जिसके कारण नगर निगम में निधि राशि नहीं है और अब बड़े बकायेदारों से टैक्स की वसूली की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ