Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फर्जी जमानत पर बाहर घूम रहे शातिर चरस तश्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,1 किलो 100 ग्राम चरस बरामद

 


कानपुर नगर। चमन गंज में फर्जी जमानत पर बाहर घूम रहे शातिर चरस तश्कर को पुलिस को गिरफ्तार कर 1 किलो 100 ग्राम चरस बरामद की है।

 डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने फर्जी जमानत पर रिहा हुए वांछित और टॉप टेन अपराधियो के खिलाफ अभियान चला कर गिरफ्तारी के निर्दश दिए हैं । जिस पर एसएचओ बलराम मिश्रा की अगुवाई में एसआई फहीम खान और एसआई तनवीर अहमद के साथ पुलिस टीम ने चमंगनज के कुंज बिहारी पार्क के पास से फर्जी जमानत पर बाहर घूम रहे चमंगनज निवासी शातिर चरस तश्कर मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार तश्कर के पास से 1 किलो 100 ग्राम चरस बरामद हुई है।

एसओ बलराम मिश्रा ने बताया कि मोहसिन फर्जी जमानत पर बाहर घूम रहा था।इसके खिलाफ चकेरी और किदवई नगर में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है।फिलहाल इसे जेल भेजा जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ