Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तीन दिवसीय निशुल्क मेडिटेशन कैंप का हुआ आरंभ



वासु योगा स्टूडियो के तत्वाधान में योगाचार्य वासु चौहान की अध्यक्षता में तीन दिवसीय मेडिटेशन निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। 

जानकारी देते हुए योगाचार्य वासु चौहान ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कंचन सिंह रही। योगाचार्य वासु चौहान ने कहा कि आज की इस भागदौड़ भरी और असुरक्षित ज़िन्दगी में, जहाँ कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को परेशान कर रखा है। वहीं कुछ समय खुद को देने व अपने शरीर को थोड़ा संतुलन में लाने के लिए योगाचार्य वासु चौहान, अदिति शुक्ला ने हम सभी के लिए एक योग व मैडिटेशन सेंटर शुरू किया है। इसमें मुख्य्तः महिलाओं के लिए अलग-अलग समय इम्यूनिटी  बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान है। 

 ख़ुश रहने के लिए हफ्ते में 3 दिन निशुल्क मैडिटेशन की भी व्यवस्था की गयी है। मुख्य रूप से उपस्थित कंचन सिंह, मधु शिवानी पूजा बोदनी नीलम चांदनी पंजवानी जानवी सचदेवा वर्षा बोदानी साक्षी आडवाणी, शिल्पी पराशर अक्षिता टीना रत्ना छाबड़ा सिमरन आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ