Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बढ़ती ठंड में गरीब व जरूरतमंदों का सहारा बना 'क्लॉथ डोनेशन ड्राइव' प्रोग्राम


कानपुर नगर। रोटरेक्ट क्लब कानपुर स्टार द्वारा संचालित Clothes Donation Drive के अंतर्गत रेमंड शोरूम, नन्दलाल चौराहा के पास, गोविन्द नगर, कानपुर में  नये व पुराने कपडों का वितरण किया गया।

ठंड में ठिठुरन से बचने के लिए नए व पुराने कपड़ों का वितरण किया गया।  रोटरेक्ट क्लब कानपुर स्टार द्वारा द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच  कपड़ों का वितरण सर्दी के मौसम में प्रत्येक वर्ष किया जाता है । रोटरेक्ट क्लब कानपुर स्टार के सदस्यों द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े, गरीब परिवार के बच्चे, बुजुर्ग, पुरुष एवं महिलाओं के बीच कपड़ों का वितरण किया गया।



रोटेट के कानपुर स्टार के मुख्य सलाहकार राजीव अग्रवाल ने कहा है कि गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। ऐसे वक्त में जब बढ़ते कोरोना संकट काल में आम जनता परेशान है तो हमें अपने पुराने कपड़ों से जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। कार्यक्रम संयोजक दीपक अग्रवाल ने कहा इससे हमारे कपड़े का सदुपयोग होता है और जरूरतमंदों को काफी राहत मिलती है। 


 रोटरेक्ट कानपुर स्टार द्वारा अपील की गई कि अपने मोहल्ले व आसपास में बेसहारा जरूरतमंदों को इसके बारे में बताएं और इस मुहिम में हमारे साथ जुड़े हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक छोटी सी कोशिश कर बड़ी राहत दे सकें। वस्त्र वितरण में कार्यक्रम में रोट्रै.अतुल मिश्रा (सचिव) रो./रोट्र. गौरव तिवारी (सलाहकार)
 रो/रोट्र. राजीव अग्रवाल, संयोजक-रो./रोट्रै. दीपक अग्रवाल,रोट्रे नवीन बाला आनंद,रोट्रे अमित सक्सेना, रोट्रे राहुल गुप्ता,रोट्रे नीलम शाक्य,रोट्रे मयंक श्रीवास्तव, रोट्रे राकेश गुप्ता,रोट्रे नीरज तिवारी,रोट्रे आँचल अवस्थी आदि साथीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ