Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिंचाई विभाग का अमीरों पर रहम, गरीबों पर सितम

 


गरीबों की झोपड़ियों में भीषण ठंड में गरजा सिंचाई विभाग का बुलडोजर ।

आखिर करोड़ों अरबों की जमीन पर बने कृष्णा हॉस्पिटल  वा नारायण हस्पिटल क्यों  दी गई मोहलत।

कानपुर नगर / सुनील कश्यप। सिंचाई विभाग की टीम अपनी करोड़ों अरबों की जमीन खाली करवाने पर पूरी तरह अमादा हो चुका है इसी कड़ी में आवास विकास नहर पट्टी से पनकी रोड तक की आज तमाम अवैध कब्जे गिराए गए जिससे कब्जे गिराने गई टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा। जिससे अभियान आधी दूरी पे खत्म कर दिया गया । जबकि अभियान पूरा निर्धारित गंतव्य स्थान तक नहीं चला ।


 

आखिर किसके दबाव में  सिंचाई विभाग के अधिकारी।सचाई विभाग शहर में नहर विभाग आदि की जमीनों पर कब्जे को लेकर पहले ही अवैध कब्जेदारो को नोटिस भेज चुका थे।


जिससे विगत दिनों जेके मंदिर से लेकर काकादेव कि 8 किलोमीटर जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर विभाग की टीम वहा सर्वे करने गई थी  किन्तु उस जमीन पर सत्ता दल  के एक पूर्व मंत्री, व्यवसाई , होटल समेत कारोबारियों के अवैध कब्जे है सिंचाई विभाग ने इस करोड़ों अरबों की जमीन पर अवैध कब्जे ढहाने की बजाय अपने अभियान का श्री गणेश  विनायकपुर वा आवास विकास नहर पट्टी  से पनकी रोड के गरीबों की झोपड़ियां ढहा कर किया ऐसी भीषण ठंड में आशियाना गिराए जाने को लेकर कब्जेदारों से सिंचाई विभाग की झड़पें भी  हुई हालांकि कल्याणपुर की भारी पुलिस वा पी ए सी बल होने के कारण यह विरोध काफी देर चल नहीं सका और संगीनों के साए में झोपड़ियो में बुलडोजर चलवा दिया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ