कानपुर नगर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय परिसर के अन्तरराष्ट्रीय अतिथि गृह में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल भाई कोठारी के सानिध्य में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कानपुर प्रांत के आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की गई। विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर न्यास के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि हमें समस्याएं नहीं बल्कि उनके समाधान की चर्चा करनी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि न्यास का मुख्य उद्देश्य है, 'देश को बदलना है तो शिक्षा को बदलो' श्री कोठारी जी ने विभिन्न कार्यकर्ताओं की सभी समस्याओं/प्रश्नों का समाधान किया।
आयोजित हुई इस बैठक में कानपुर प्रांत के कार्यकर्ताओं के साथ एक वर्चुअल कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है, जिसकी भूमिका व कार्यान्वयन हेतु शीघ्र ही शारदा नगर स्थित आइडियल इंस्टीट्यूट में प्रान्त कानपुर के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की जायेगी।
इस कार्यक्रम में न्यास के क्षेत्रीय संयोजक संजय स्वामी, न्यास की प्रांतीय संयोजक डाॅ० बिन्दु सिंह, सुजीत सिंह, धर्मेंन्द्र अवस्थी, रश्मि श्रीवास्तव, प्रशान्त शुक्ला, प्रबल प्रताप सिंह, गोपाल तुलसियान, डॉ. अनुपम देशवाल, अतुल कुमार, आशुतोष मिश्रा, दीप्ति शर्मा, अदिति शुक्ला, सिधांशु राय, चंद्रलता, पल्लवी तुलसियान, सुबोध कटियार, संतोष सिंह चौहान, अनूप सचान, मिनी सक्सेना, ए. के. वर्मा, सुरभि द्विवेदी, मनीषा सिंह, पवन पाण्डेय, हरिओम प्रजापति, डॉ. मनीषा दीक्षित, धर्मेंद्र शुक्ला, डॉ. एस. एस. भदौरिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ