उत्तर प्रदेश सीतापुर जिले के खैराबाद कस्बे में 08 कोरौना संक्रमित व्यक्ति पाये गए है जिसमे सात बांग्लादेश के रहने वाले है तथा एक मुस्लिम धर्म प्रचारक है ।
आप को बताते चले कि सीतापुर जिले के खैराबाद कस्बे में जेएलएमडी इंटर कॉलेज में बाहर से 33 ब्यक्तियों की जाँच में 08 कोरौना संक्रमित ब्यक्तिओ की पॉजीटिव रिपोर्ट केजी एमसी लखनऊ से आ गयी है जिसमे एक महाराष्ट का मुस्लिम धर्म प्रचारक व सात बांग्लादेश के रहने वाले है तथा 09 लोग अभी निजामुद्दीन में ही है उन्हें भी आना था ।
वही जब जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी सीतापुर से बात की गई तब उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति निजामुद्दीन से चल कर आये थे जिससे उनको खैराबाद कस्बे के जेएल एमडी इंटर कालेज में आइसोलेट किया गया जिसमे 42 लोगो को चिन्हित किया गया था जिसमे 33 लोगो जाँच कराई गयीं तो उनमे 25 लोगो की जाँच में निगेटिव तथा 08 का पॉजिटिव केजीएमसी लखनऊ की रिपोर्ट में पुष्टि हुई है जिससे सात लोग बाग्लादेश के एक महाराष्ट का मुस्लिम धर्म प्रचारक है वही उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है उन्हें खैराबाद कस्बे में एल वन हॉस्पिटल में सिप्ट किया जा रहा है इस कस्बे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया और मस्जिदों से ऐलान कराया जा रहा है कि पूरी तरह से घर मे रहे निकलने का या किसी से मिलने का प्रयास न करे डॉक्टरों की टीम बुलाई गई हैं इलाज सुरु हो जाएगा वही 09 लोग निजामुद्दीन में ही है उन्हें आना था वही रोक थाम के लिए छिड़काव भी कराया जा रहा है ।