सीतापुर जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र में बीते दिनों में आई टी आई तिराहे के पास कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा सीतापुर के टीवी चैनल के पत्रकार सुधांशु पुरी पर किये गए हमले का अभी तक पुलिस द्वारा खुलासा नही किया जा सका है।
इसको लेकर एक सबसे बड़ा सवाल यह बनता है कि एक सप्ताह बीतने के बाद भी हमलावरों तक पुलिस क्यों नही पहुंच पा रही हमले के पीछे किन लोगों का हाथ है और ये हमलावर आखिर कहां से आये थे ?
सुधांशु पुरी द्वारा जैसे कि पहले दिन ही पुलिस को बताया था कि हमलावर स्टील की रॉड से पैरों पर कई वार किए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इसके बाद हमलावर कुछ ही समय बाद भाग गए थे। हालांकि पुलिस इस मामले में शुरू से ही साक्ष्य संकलन, सीसी टीवी फुटेज खगानलने में लगी है।
आपको बता दे पुलिस लगातार जल्द खुलासे का दावा तो कर रही है लेकिन कब तक खुलासा होगा यह भविष्य के गर्भ में है। वहीं पुलिस पत्रकार सुधांशू के पूर्व के विवादों को ध्यान में रखकर जांच की दिशा में कदम तो बढ़ा रही है लेकिन पुलिस का कहना है कि कहीं ना कहीं कोई मुखबरी भी इस पूरे प्रकरण में है जिसके बाद इस घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया है ।
ऐसे दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
इस मामले पर प्रभारी एसपी महेंद्र सिंह चौहान ने कहना है कि दोषी बहुत दिनो तक आजाद नहीं रह सकते है जल्द होगी गिरफ्तारी ।