माँ अन्नपूर्णा रसोई घर का हुआ शुभारम्भ
आलम.अंसारी
सीतापुर) मिश्रिख के जागरूक नागरिकों द्वारा यह संकल्प लिया गया कि महर्षि दधीचि और आदिशक्ति माँ ललिता देवी की पावन तपोभूमि मिश्रिख- नैमिषारण्य पर कोई व्यक्ति इस राष्ट्रीय आपदा की घड़ी में भूखा नही सोएगा।
सभी सम्मानित व्यक्तियों ने यह निर्णय लिया है कि सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना है तथा भीड़ का भी ख्याल रखना है ।
इसलिए भोजन के पैकेट पुलिस तथा प्रशासन को उनकी मांग तथा उपलब्ध संसाधनों के अनुसार दिए जाएंगे
माँ अन्नपूर्णा रसोई घर का संचालन कल्लू मल उदय राम धर्मशाला ,धर्मशाला चौराहा मिश्रिख से किया जाएगा वही से भोजन पैकेट पैक करके पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराए जाएंगे।
जो कि जरूरतमंदों को पुलिस प्रशासन द्वारा वितरित किये जायेंगे।इस संस्थान में
सुधीर शुक्ल राना एडवोकेट,
संतोष गुप्ता मेडिकल स्टोर, मनोज पांडेय पूर्व मंडल ,अध्यक्ष विष्णु वैश्य सभासद एवं अध्यक्ष व्यापार मंडल ,आशीष मोहन मिश्र एडवोकेट समाजसेवी ,पंकज सिंह चौहान, शैलेश गिरी प्रधानाध्यापक,
देवेंद्र गुप्ता गण विनायक ट्रेडर्स, सुशील त्रिपाठी प्रधानाध्यापक,
नरेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट,कौशलेंद्र त्रिपाठी,आलोक वर्मा ,
नीरज यादव आदि व्यक्ति अपना विशेष सहयोग प्रदान कर रहे है।