Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गरीबो तक खाना पहुंचा रही समाजसेवी संस्थायें व नेतागण

कानपुर नगर, कोराना एक महामारी का रूप ले चुका है और इसके चलते पूरे देश में लाॅकडाउन चल रहा है। हालात खराब होते जा रहे है और कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या भी लगातार बढती जा रही है।

 ऐसे में प्रशासन भी सख्त हो चला है। सुबह सडकों पर खरीदारी के लिए निकली भीड के कारण प्रशासन ने दूसरी व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया है। ऐसे में जब शहर में लाॅकडाउन चल रहा है और दैनिक मजदूरो, कामगारो, प्राइवेट काम करने वालो के सामने रोजी- रोजी की समस्या उठ खडी हुयी है।

नानक वेलफेयर सोसाइटी के जिम्मी भाटिया द्वारा, भाजपा नेता परमजीत सिंह , सपा नेता पुष्पेंद्र दुबे सहित, पहल संस्था से अजय कुमार द्विवेदी , रावतपुर चौकी इंचार्ज पंकज मिश्रा सहित कानपुर की पुलिस और प्रशासन रोज भूखे बेसहारों को करा रहे हैं भोजन।

इसी बीच राहत की खबर यह है कि प्रशासन के साथ शहर के कई सामाजिक संगठन और समाजसेवी लोगो के साथ जनता भी ऐसे लोगों तक खाना पहुंचाने का काम कर रही है। कुछ लोग अपने स्तर पर खाने का पैकेट तैयार लोगो तक पहुंचा रहे है। इसी प्रकार नई पहल संस्था के सदस्यों द्वारा लगातार लोगों को तक खाना पहुंचाया जा रहा है।


खाने के पैकेट तैयार कर उन लोगो तक पहुंचाया जा रहा है जिन्हे इसकी आवश्यकता है। इसके साथ रोजमर्रा के अन्य सामान भी बंटवाये गये जिनमें दूध के पैकेट, साबुन, बिस्किट के पैकेट भी थी। संस्था के सदस्यो ने घंटाघर से शुरूआत की तथा खपरा मोहाल, रेल बाजार, स्टेशन के आस-पास के क्षेत्रों में खाना वितरित किया। इस दौरान संस्था के रोहित मिश्रा, विजय मिश्रा, शुभम गुप्ता, आरिफ, शिवम जायसवाल, विमल शाह आदि ने कहा के यह हमारा ही नही बल्कि हर उस शहर के नागरिक का कर्तव्य है कि वह ऐसे समय में अपनी क्षमता अनुसार योगदान दे ताकि हम मिलकर इस माहामारी के खिलाफ जंग जीत सकें।