Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ दिये दान


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शनिवार को अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की है.

बीजेपी पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या पहुंचे उद्धव ने कहा कि मैं रामलला का आशीर्वाद लेने के लिए यहां आया हूं. आज मेरे साथ यहां भागवा परिवार के कई सदस्य हैं. पिछले डेढ़ साल में यह मेरी तीसरी यात्रा है. मैं आज पूजा भी करूंगा.

मेरी बहुत इच्छा थी कि सरयू आरती करके जाऊं. लेकिन जिस तरह से कोरोनावायरस का आतंक पूरे विश्वभर में फैला है, इसलिए अगली बार आरती करूंगा.

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा मैं आज यहां से राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान करने की घोषणा करता हूं. यह दान महाराष्ट्र सरकार कि तरफ से नहीं, मेरे ट्रस्ट की ओर से दिया जाएगा.

सीएम उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि रामलला का ऐसा भव्य मंदिर बनना चाहिए कि पूरी दुनिया देखे यह हम सब की जिम्मेदारी है.