राजधानी दिल्ली में 70 विधान सभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। इसके लिए दिल्ली के सभी क्षेत्रों में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी लाइन लगी है।
इस क्रम में प्रमुख पार्टियों के राजनेताओं ने भी अपने मत अधिकार का इस्तेमाल कर वोट किया है। वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपना मताधिकार का प्रयोग करने के बाद मीडिया से खास बातचीत करते हुए उम्मीद जताई है कि दिल्ली में तीसरी बार आप की सरकार बनेगी.
उन्होंने देश की राजधानी दिल्ली के वोटरों से अपना मत का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने दिल्ली के महिला वोटरों से अपील करते हुए कहा कि मैं आपसे हाथ जोड़कर कहता हूं कि आप अपने मतों का जरूर इस्तेमाल करें.
अरविंद केरजीवाल कहा कि कई बार ऐसा देखा गया है कि महिला वोटर वोट देने नहीं जाती है या किसी कारणवश नहीं जा पाती हैं। उनसे कहना चाहता हूँ कि सब काम छोड़कर पहले अपना वोट दें।
सभी महिलाएं वोट डालने जरूर जाएं और अपने घर के पुरुषों को भी ले जाएं. पुरुषों से चर्चा जरूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा ?
अरविंद केरजीवाल ने सिविल लाइंस के राजपुर रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी पोलिंग सेंटर में अपने माता-पिता के साथ वोट डाला। वोटिंग से पहले सीएम केजरीवाल ने माता-पिता से पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान मां ने केजरीवाल को तिलक भी लगाया.
अरविंद केजरीवाल अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेने के बाद वोट डालने गए और उन्होंने सफल पूर्वक अपना वोट किया। दिल्ली में 70 विधान सभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। मतगणना 11 फरवरी को होगी।