सीतापुर।नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष भाजपा अचिन मेहरोत्रा का आज खत्री सभा सीतापुर द्वारा अभिनंदन समारोह किया गया। जिसमें खत्री सभा सीतापुर के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं आपको बता दें कि युवा खत्री अचिन मेहरोत्रा द्वारा कम उम्र में अपनी मेहनत के दम पर भारतीय जनता पार्टी ने सीतापुर का जिला अध्यक्ष घोषित किया है जिसको लेकर खत्री सभा सीतापुर में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है। मंच का संचालन जिला महामंत्री गोपाल टंडन ने एवं अध्यक्षता सुधीर मेहरोत्रा ने की वहीं इस दौरान नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री मेहरोत्रा ने कहा कि वह खत्री समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे और खत्री सभा सीतापुर का सदैव उन्हें सहयोग मिलता रहा है वह इस मौके पर संरक्षक डॉ राजकिशोर टंडन ने कहा कि बेहद खुशी की बात है कि अपने बीच से एक बच्चा निकल कर सीतापुर की राजनीति में सबसे अहम पद पद विराजमान है या बेहद खुशी की बात है। वही खत्री सभा युवा विंग के अध्यक्ष सुधांशु पुरी ने कहा कि नवनिर्वाचित सचिन मेहरोत्रा जी सभी के दुख सुख में खड़े होते हैं और यह बेहद खुशी की बात है और युवाओं में आज बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है वह इस अवसर पर महिला विंग की अध्यक्ष निधि खन्ना संरक्षक कुश नारायण सहगल मोनू सहगल,त्रिलोकी नाथ महेंद्र,गोपाल नारायण सहगल ने अचिन मेहरोत्रा को अपना आशीर्वाद दिया। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की तादात में लोग मौजूद थे।