
अक्सर यह देखा गया है कि कुंडली में ग्रहों की प्रतिकूल स्थिति के कारण आपके अथक प्रयास व मेहनत करने के बावजूद भी उसका समुचित फल प्राप्त नहीं होता तथा अनेको अनेक कठिनाइयां बीमारियां धना अभाव आदि जीवन में बने रहते हैं।
इन आसान उपायों को करने से दूर होंगे सभी कष्ट।
1. मूली पालक व 2गुड की ढेली रोज गाय को खिलाएं।
2. आटे की तीन लोई बनाएं एक में काले तिल , दूसरे में चने की दाल तथा तीसरे में लाल राई भर कर गाय को खिलाएं।
3. बुधवार को जिंदा मछली नदी या तालाब में बहाएं ।
4. चार कंचे बुधवार को वाह साथ कंचे रविवार को जमीनों पर गाड़ दें।
5. सुबह उठते ही दादी बाबा ,मां-बाप अपने से बड़ों के पैर छूना।