
कानपुर। जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने कलेक्ट्रेट सभागार में केडीए , नगर निगम के ठेकेदारो, बिल्डरों तथा उद्योग पतियों ,व्यापारी संगठनों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए पानीके छिड़काव कराने हेतु टैंकरों के लिए टैक्टर आदि संसाधन उपलब्ध कराने हेतु बैठक की । शहर के उधमियों व्यपारी संगठनों ,केडीए नगर निगम के ठेकेदारों तथा शहर के बिल्डरों द्वारा सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। इस पर सभी लोगो ने नगर निगम का सहयोग करने के लिए अपनी अपनी सहमति दी । नगर आयुक्त श्री अक्षय तिपाठी ने शहर में पानी के छिड़काव कराने के लिए प्लान तैयार किया है उसी आधार पर सभी संगठनो द्वारा सहयोग किये जाने के लिए अपनी सहमति दी ।जिलाधिकारी ने सीएफओ से भी उनकी कुछ गाड़ियों में अलग से छिड़काव कराने का सिस्टम लगाते हुए पानी छिड़काव कराने के लिए निर्देशित किया । विभिन्न संगठनों द्वारा प्रदूषण कम करने के लिए पानी छिड़काव कराने हेतु पूर्ण सहमति दी गई जिनमे रतन बिल्डर, आनन्द बिल्डर्स, आरएसपीएल, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, पी रोड व्यापार मंडल, बिरहाना रोड दवा मार्केट, आईआईए, फिटा, सुपर हाउस ,जेड अंडरवियर, आदि अन्य व्यापारिक संगठनों ने पानी छिड़काव कराने के लिए अपना सहयोग प्रदान करने को कहा । बैठक में नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ,समस्त उप जिलाधिकारी, विभिन्न संगठनों से उमंग अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, महेश मेघानी आदि उपस्थित रहे।