Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने जिलाधिकारी से मांगी इच्छा मृत्यु की अनुमति


आलम.अंसारी

 सीतापुर , जनपद सीतापुर का एकमात्र जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव नारायण लाल शर्मा जिनकी उम्र 96 वर्ष स्वास्थ्य परीक्षण कराने गए जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एके अग्रवाल ने उनके साथ की अभद्रता जिससे आहात होकर जिलाधिकारी से ज्ञापन सौंपकर मांगी इच्छा मृत्यु की अनुमति 
आपको बताते चलें ताजा मामला यूपी के सीतापुर का है जहां पूरे जनपद में मात्र एक ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी है जिनका नाम शिव नारायण लाल शर्मा है जिनकी उम्र लगभग 96 वर्ष है अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए जिला अस्पताल में गए थे जहां पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए के अग्रवाल ने न कि उनके साथ अभद्रता की बल्कि सार्वजनिक तौर पर कड़ी फटकार लगाकर लाइन में खड़े रहकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने की धमकी तक दे डाली पीड़ित की माने तो अत्यंत वृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी होने के नाते समूचे जिले में सम्मानजनक दृष्टि से देखा जाता है विभिन्न सरकारी गैर सरकारी व सार्वजनिक संगठन के लोग सम्मान करते हैं जिस तरह से डॉक्टर ए के अग्रवाल ने सैकड़ों लोगों के बीच मेरी अवस्था का निरादर करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है उससे मेरे आत्मसम्मान को भारी आघात पहुंचा है पूर्व वर्षों में जिला अस्पताल के सीएमएस जो मुझे आदर पूर्वक बैठाकर स्वास्थ्य परीक्षण करते थे लेकिन डॉक्टर ए के अग्रवाल ने मुझे सार्वजनिक तौर पर जलील कर दिया है ऐसी घणित भाषा का इस्तेमाल किया है जिसे मैं बोल पाना उचित नहीं समझता इसलिए आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है इतना ही नहीं उनके द्वारा अभद्र भाषा के प्रयोग में मेरे हृदय में आमोद कुंठा व्याप्त कर दी है मैं स्वयं को घोर अपमानित महसूस कर रहा हूं उम्र के इस पड़ाव पर एक सरकारी अधिकारी के द्वारा घोर अपमानित होने के बाद मुझे जीने की इच्छा समाप्त हो गई है इसलिए मुझे इच्छा मृत्यु की अनुमति भी देने का कष्ट करें इस पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने जांच कर कठोर कार्रवाई करने का आस्वासन दिया है इसके बाद भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 48 घंटे के लिए उपवास पर बैठ गए है