
रिपोर्ट..जय राजपूत
कानपुर। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सुबह से ही गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। कानपुर के अटल घाट,रानी घाट ,बिठूर घाट और परमट समेत सभी घाटों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा।
आपको बता दे कि हर हर गंगे का उदघोष करते हुए श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाते हुए उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सुख और समृद्धि की कामना की। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का वध किया था और इसी दिन गुरु नानक का जन्म भी हुआ था जिस कारण सिख समुदाय में इस दिन गुरु पर्व भी मनाया जाता है। आज सुबह से ही घाटों पर दूर दूर तक आस्था का रेला लगा रहा और लोगों ने घाटों पर दान पुण्य के साथ ही पवित्र कार्तिक मास में पूजन अनुष्ठान करके समृद्धि की कामना की।