कानपुर।डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय अवंतीपुरम कल्याणपुर कानपुर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम महाविद्यालय प्रांगण में प्रारंभ किया गया।

कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के ओम प्रकाश मौर्या के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
आपको बतादे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पूरे देश मे स्वच्छता के प्रति लोगो मे जागरूकता बढ़ाने के लिए जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।इसी कड़ी में कल्यानपुर के अवन्तिपुरम स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और महाविद्यालय के अध्यापको और छात्रों ने स्वच्छ्ता अभियान में हिस्सा लिया।इस दौरान महाविद्यालय के पार्क ,गमलों और आसपास के क्षेत्र में सफाई की गई। इस मौके पर सभी मौजूद लोगों ने भविष्य में स्वयं और आसपास के लोगो को सफाई के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया । इस मौके पर मुख्य रूप से महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ निर्मला सिंह,राष्ट्रीय सेवा योजना के ओम प्रकाश मौर्या, कार्यालय अधीक्षक जय राजपूत,डीएस राजपूत,डॉ विष्णुदयाल,डॉ सुरेन्द्र समेत सभी अध्यापक गण और छात्र छात्राएं मौजूद रही।