
फरार साथी की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी
कानपुर, 26 जुलाई जनपद में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने को कोशिश में पुलिस की एक बार फिर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। सीसामऊ व अनवरगंज थाने की संयुक्त टीमों से चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पैर पर लगने के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि साथी भाग निकला।
क्षेत्राधिकारी सीसामऊ सूर्य पाल सिंह ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की अर्धरात्रि सीसामऊ थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्या व अनवरगंज थाना पुलिस जरीब चौकी पर संदिग्धों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी अफीम कोठी की तरफ से एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखायी दियें। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर दोनों तेजी से फजलगंज की तरफ मोटर साइकिल से भागने लगे। शक के आधार पर उनका पीछा कर घेर लिया गया। जिस पर उन्होंने पुलिस टीमों पर फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस टीम ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक बदमाश के पैर पर गोली जा लगी और वह घायल हो गया। इस बीच उसका साथी अंधेरे में भाग निकला।
सीओ ने बताया कि घायल बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त कर्नलगंज के फूलमती चौराहे का रहने वाला शातिर अपराधी अम्बर साहू उर्फ रानू है। जो थाना कल्याणपुर से लूट के मुकदमे में वांछित है और शहर के कई थानों में उसके खिलाफ अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त के कब्जे से एक 12 बोर का तमंचा, कई कारतूस व एक मोटर साइकिल बरामद की गई है। घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फरार साथी की तलाश तेज
सीओ सीसामऊ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अम्बर ने पूछताछ में बताया है भागने में सफल साथी शिवम गुप्ता है। उसके खिलाफ भी जनपद के विभिन्न थानों में लूट, गैंगस्टर के एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। उसकी तलाश में पुलिस की टीमों को लगाते हुए कार्रवाई की जा रही है।