Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कांग्रेसियों ने दिया अनशन, कहां राहुल गांधी अपना इस्तीफा वापस लो

कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने आज कचहरी स्थित स्वतंत्रता सेनानी सदन के समक्ष गांधी प्रतिमा पर अनशन कर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी से कांग्रेस और देशहित में इस्तीफा न देने की मांग की। अनशन शुरू करने से पूर्व कांग्रेस के अनशनकारियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष  हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि मौजूदा समय में कांग्रेस पार्टी और देश में राहुल गाँधी का कोई विकल्प नहीं है। कांग्रेस पार्टी और उसका एक एक कार्यकर्ता श्री राहुल गाँधी के नेतृत्व से पूरी तरह संतुष्ट है। कार्यकर्ताओं सहित आम जनता का  मानना है कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद देश के गरीबों, किसानों, मजदूरों के साथ साथ समाज के हर तबके के लोगों के लिए जो संघर्ष श्री राहुल गाँधी ने किया है। वह कोई दूसरा नहीं कर सकता। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में जो हार हुई है वह अप्रत्याशित और हैरान करने वाली है। जनता को आज भी भरोसा नहीं है। फिर भी जो हार हुई है उसकी अकेले जिम्मेदारी राहुल गाँधी की नहीं पार्टी के हर नेता की है। हम सब का मानना है कि अगर राहुल गाँधी अपने इस्तीफे का फैसला वापस नहीं लेंगे तो देश जिस संकट में फंस गया है उसे दूसरा कोई बचा नहीं सकता। अनशन कार्यक्रम का संयोजन संदीप शुक्ला ने किया. प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्र, अब्दुल मन्नान, मदन मोहन शुक्ला, निजामुद्दीन खां, इकबाल अहमद, अशोक धानविक,कृपेश त्रिपाठी, कमल जायसवाल, ग्रीन बाबू सोनकर, ममता तिवारी राजेंद्र मिश्र बब्बू, गुलाब सिंह कोरी, के के तिवारी, रवींद्र शुक्ला मुन्ना, सतीश दीक्षित, स.अमन दीप सिंह, श्याम देव सिंह, अंकित धानविक, संजय श्रीवास्तव, रामनारायण जैस, पीएस बाजपेई, लल्लन अवसथी, आदि शामिल थे।