Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नदी की जलधारा रोककर खनन माफिया कर रहे अवैध बालू खनन


 
रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह

किसकीआशीर्वाद से खनन माफिया अवैध खनन करने में जुटे

ग्राम सभा की सरकारी भूमि व ग्रामीणों की निजी भूमि से बालू निकाल कर कर रहे अवैध खनन

उरई/जालौन। जालौन जिले में बीते कुछ समय से बालू का अवैध खनन अब फिर जोर पकड़ रहा है। कदौरा थाना क्षेत्र के भेड़ी घाट संख्या 1 में नियमों की धज्जियां उड़ाकर अबैध खनन करने की खबर प्रकाश में आई। ओवरलोड ट्रकों की निकासी भी कर रहे है। और एनजीटी के नियमों के सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं यहां तक की नदी के बीच जलधारा से हैवी पॉपलैंड मशीनों के द्वारा रात के अंधेरों में अवैध बालू खनन की ट्रक भरकर जनपद जालौन का लाल सोना कहां जाने वाला बालू अन्य जनपदों में चंद्र पैसों के लिए बेचा जा रहा है।

 जिले के लगभग सभी घाटों में बालू माफियाओं ने अवैध खनन के पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। ओवरलोड व बिना रॉयल्टी के नाम पर अवैध खनन का खेल तेजी से पैर पसार रहा है। वहीं खनिज विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत व नजराने से इस पर रोक नहीं लग पा रही है।

मालूम हो कि कुछ महीने पहले नए पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह की तैनाती के बाद जिले में बालू का अवैध खनन कुछ हद तक थम गया था। अवैध खनन की इस धीमी रफ्तार कई दबंग बालू माफियाओं के हौसले पस्त कर दिए थे लेकिन कुछ समय से क्षेत्र में बालू माफिया फिर अवैध खनन के पैर पसार रहे हैं। कदौरा क्षेत्र के भेड़ी खंड संख्या 1 घाट का बालू माफिया जो पूर्व में भेड़ी खुर्द स्थित खंड संख्या 3 भी चला रहा था अब  वह भेड़ी क्षेत्र में पूरी तरह से पैर पसार चुके हैं। बिना रॉयल्टी व ओवरलोडिंग के नाम पर अवैध खनन का धंधा किया जा रहा है। खनिज विभाग की मिलीभगत से विभाग को लाखों रुपए के राजस्व का चूना रोज लग रहा है। वहीं दूसरी ओर संबंधित विभाग के अधिकारी की संलिप्तता के चलते बालू माफिया बेखौफ गौरखधंधा कर रहे हैं। और अभी कुछ समय पूर्व भेड़ी खुर्द गांव के लोगों ने ग्राम सभा की व किसानों के खेतों से अवैध बालू खनन करने का आरोप लगाते हुए कालपी विधायक नरेंद्र सिंह जादौन प्रतिनिधि राघवेंद्र सिंह को एक शिकायती पत्र दिया था और उन्होंने उचित कार्यवाही व अवैध खनन माफियाओं से अपने खेतों पर अवैध खनन ना करने की गुहार लगाई थी लेकिन दबंग खनन माफियाओं के चलते किसानों को अभी तक कोई न्याय नहीं मिल सका। और इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि अगर इस दबंग खनन माफिया पर शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो बीड़ी खुर्द के ग्राम वासी एक राय होकर खेड़ी खुर्द के दबंग खनन माफिया पर कार्यवाही करवाने हेतु लामबंद होकर सड़कों पर उतरने को तैयार हो जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ